एसडीएम खैर ने निगरानी समति के साथ की बैठक,गेहूं क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 13 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद, में एसडीएम खैर ने तहसील के अंडला में निगरानी समिति के साथ की बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिये निर्देश।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने अंडला में बीपीएम एवं मेडिकल सुपरिडेंट के साथ निगरानी समिति की बैठक की। जिसमे उन्होंने निगरानी समिति के सभी सदस्यों को अवगत कराया कि निगरानी समिति सैम्पलिंग व वैक्सिनेशन का कार्य लगातार, ग्राम पंचायत में सर्वे का कार्य करती रहेगी और यदि किसी व्यक्ति के शरीर में बुखार, जुखाम, खांसी एवं सांस की तकलीफ की समस्या दिखाई पड़ती है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित एमओआईसी को उपलब्ध करा कर सैंपलिंग कराई जाए। इस मौके पर सीएचओ, संगिनी, आशा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।*इसके अलावा एसडीएम खैर ने गेहूं क्रय केंद्र अंडला का निरीक्षण किया यहां पर कोई समस्या नहीं मिली साथ ही कस्बा खैर में मास्क अभियान की चेकिंग की गई जिसमें मौके पर सीओ खैर एवं पुलिस बल मौजूद रहे