ALIGARH
एसडीएम गभाना ने ग्राम चीमनपुर में तालाब पर हो रहे कार्यो का मौके पहुंच कर निरीक्षण

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद, डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज गुरुवार को एसडीएम गभाना सुश्री भावना ने ग्राम चीमनपुर में अमृत सरोवर के अंतर्गत तालाब पर हो रहे कार्यो का मौके पहुंच कर निरीक्षण किया
इसके साथ ही एसडीएम गभाना ने ग्राम रामनगर में चकमार्ग पर पैमाइश के बाद हो रहे मिट्टी कार्य का बीडीओ चंडौस व पंचायत सचिव के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया