ALIGARH
एसीएम प्रथम की निगरानी में हुई मसूदाबाद बस स्टैंड पर कोविड 19 की गई जांच

आकाश कुमार की रिपोर्ट 8 अप्रैल 2021
अलीगढ़, में एसीएम प्रथम की मौजूदगी में हुई मसूदाबाद बस स्टैंड पर कोविड 19 की जांच। डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने सभी बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन व जिले के बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच कराने के निर्देश दिए है।जिसके सन्दर्भ में एसीएम प्रथम श्री केबी सिंह की मौजूदगी में मसूदाबाद बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड 19 की जांच कराई गयी।