एस एस पी ने, एक ही थाने के तीन दरोगा किए निलंबित

आकाश रॉय की रिपोर्ट 18/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना चंदौस में तैनात तीन दरोगाओं का विडियो वायरल होने के उपरांत एस एस पी ने किया तीनों को निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन दरोगा संजीव, जय किशन, ब्रह्मा शंकर पड़ोसी जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास अल समद चिकन पॉइंट होटल में खाना खाने के लिए गए हुए थे परंतु इसी दौरान अपनी खाकी का रोब दिखाते हुए शराब का सेवन शुरू कर दिया परन्तु होटल स्वामी ने शराब का सेवन करने से मना भी किया था बर्दी में यह सब होता देख कर वहां उपस्थित लोगो ने विडियो बनाते हुए सवाल जवाब पूछना शुरू किया तो वह जवाब देने में असमर्थ दिखे तथा इस दौरान अपना बचाव करते हुए सटपटाते व लड़खड़ाने लगे विडियो में साफ देखा जा रहा है
उक्त विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता देख संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी ने तत्काल प्रभाव से तीनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया हैं इधर ए एस पी गभाना विकाश कुमार को जांच सौंपी दी इस मामले की जानकारी देते हुए एस पी क्राइम डॉ अरविंद ने बताया है