एस एस पी ने चार उप निरीक्षकों को किया लाईन हाजिर इनके स्थान पर दी नवतैनती

आकाश रॉय की रिपोर्ट 29/08/2020

चार दरोगा किए लाइन हाजिर
अलीगढ़ महानगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी ने शिकायतों के अभाव में गभाना के चार उप निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गभानासे प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, अरुण कुमार, सुखपाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है इनके स्थान पर पुलिस लाइन से मोहम्मद इरफान, उपेंद्र कुमार, मयंक कुमार व सुरेन्द्र सिंह को गभाना में नव तैनाती देते हुए भेजा है वही अतरौली थाने की भानपड़ा चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार को अतरौली में ही एसएसआई बनाया गया है मंडोली चौकी से अखिलेश प्रधान को कस्बा अतरौली चौकी प्रभारी नियुक्त किया है इस दौरान एसपी ग्रामीण के वाचक बिसन चंद राणा को जवा , रसल गंज से अनिल कुमारको वाचक, एसपी ग्रामीण, सुभाष कुमार, को पुलिस लाइन से रसल गंज, रामबाबू शर्मा को थाना गांधी पार्क पर नवतैनाती देते हुए भेजा गया है