एस पी ट्रैफिक ने न्यू एडवाजरी जारी की,वाहन पर नंबर न होने पर देना होगा 5000, का जुर्माना

आकाश रॉय की रिपोर्ट 13/10/2020
जनपद वाराणसी शहर में बिना पंजीकरण नंबर के दौड़ रहे वाहनों के लिए एसपी ट्रैफिक ने न्यू ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कार, बाइक के नंबर प्लेट पर आगे और पीछे पंजीकरण नंबर नहीं होगा तो वाहन स्वामी से 5 हजार का कैश वसूल किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने शहर वासियों से अपील की कि 5 दिनों के अंदर वाहनों पर नंबर दर्ज करा लें, अन्यथा चेकिंग के दौरान 5 हजार का व्यंजनों वसूल किया जाएगा।
दिनांक 11/10/2020 को पुलिस लाइन में आयोजित ट्रैफिक बैठक में सभी यातायात निरीक्षकों और फैंटम मोबाइल दस्ते को एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने शासन से जारी नई एडवाइजरी की जानकारी दी। बैठक के दौरान एसपी ट्रैफिक ने निर्देशित किया कि शहर में एक ही आटो रिक्शा परमिट पर कई आटो रिक्शा का संचालन करने वालों, बिना डीएल के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
आटो रिक्शा व ई-रिक्शा निर्धारित कलर कोडिंग के अनुसार अपने जोन में ही संचालित और कलर कोडिंग के अलावा अन्य जोन में संचालन होने वाले आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर में 400 ऑटो मैटिक कैमरों से यातायात नियमों की निगरानी की जा रही है।