ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने दो अभियुक्त चोरी के आभूषण सहित किए गिरफ्तार

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़,इंगलस थाना पुलिस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फतेली का बम्बा मांट रोड से दो अभियुक्त को चोरी के आभूषण सहित किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना इगलास पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 61/2022 धारा 380/411 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1.सुरेन्द्र उर्फ लाला पुत्र पप्पू निवासी ए- 3 मोहन गार्डन उत्तम नगर सैनी इन्कलेव थाना नरौला दिल्ली, 2.प्रवीत उर्फ चढ्ढा पुत्र यादराम निवासी श्यामगढ़ी थाना इगलास अलीगढ़ को मय चोरी के सामान सहित फतेली का बम्बा मांट रोड से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामदगी का विवरण
01 लॉकेट, 01 नथ, 01 जोड़ी झुमकी, 02 लोंग (नाक की), 01 जोडी बाली (कानों की) स्वर्ण आभूषण,
04 अंगूठी, 02 जोडी (8 पीस) बिछिया, 01 कमर बन्द, 02 जोडी तोड़िया चांदी के आभूषण,
अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस पार्टी में
उ0नि0 श्री सुरेन्द्र पाल सिंह थाना इगलास, अलीगढ़
कां0 83 अनिल कुमार,सहित
रि0कां0 2172 शुभम नागर भी मौजूद रहे,