ओषधि निरीक्षक संग पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते के दो लोगो को पकड़ा

आकास कुमार की रिपोर्ट 22 मई 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत रामघाट रोड पर ओषधि निरीक्षक संग पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को अलीगढ़,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक छोटेलल के नेतृत्व में गठित टीम व ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो तलहा पुत्र वारिश अली निवासी माल गोदाम अम्बा ओलिया थाना बन्नादेवी और मोहम्मद सालिम पुत्र मोहम्मद अहमद अली निवासी सर सैयद नगर थाना सिविल लाइन को रामघाट रोड स्थित बालू मंडी के पास से गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को काला बाजारी कर महंगे दाम में बेचने जा रहे थे। परंतु इसी बीच मुखबिर कि सूचना पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर इंस्पेक्टर छोटे लाल ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों के पास से एक ऑक्सीजन सिलेंडर भरा हुआ, एक कार और 4050 रुपये बरामद हुए है,उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।इधर गिरफ्तार करने वाली टीम में औषधि निरीक्षक हेमेन्द्र चौधरी, एसआई जयप्रकाश चन्द्र तिवारी, कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह,सहित धर्मपाल उपस्थित रहे।