औचक निरीक्षण की ख़बर से विकास भवन में मचा हड़कंप

औचक निरीक्षण की ख़बर से विकास भवन में मचा हड़कंप
रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 1 मार्च 2023 को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बुधवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। सीडीओ ने अधिकारियों के दफ्तर में साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर संतोष जताया, वहीं कार्यालय पटल सहायकों को पत्रावलियों के उचित रखरखाव एवं स्वच्छता अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिए बजट की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए अच्छी आदतों एवं बेहतर कार्य व्यवहार की जरूरत होती है।
सीडीओ ने कहा कि विकास भवन जनपद के विकास का मुख्य केंद्र है। हम सभी को स्वच्छता अपने कार्य व्यवहार में लानी चाहिए।
सीडीओ ने बुधवार को प्रातः अपने कार्यालय में जनता दर्शन कर जनसुनवाई की। इसके बाद अन्य विभागों से पधारे अधिकारियों कर्मचारियों से मुलाकात करने के उपरांत विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण की खबर सुनते ही विकास भवन में हड़कंप सा मच गया। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिकाओं का भी चैक किया।
जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी की संबद्धता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए निर्देश दिए कि जहां सर्वाधिक क्लस्टर रिक्त हैं, उन्हें तत्काल भेजा जाए। डीपीआरओ कार्यालय के बाहर गलियारे में गन्दगी युक्त , अस्त व्यस्त स्थिति में लगे जनपद अलीगढ़ को ओडीएफ अभियान को स्थायित्व प्रदान करने के लिए चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड हटाने के निर्देश दिए।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निरीक्षण में गन्दगी का अंबार पाया गया। सहायक अभियंता डीके तोमर ने बताया कि बजट नहीं है, जिस पर सीडीओ ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या साफ सफाई के लिए भी बजट की आवश्यकता होती है ?उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिए बजट की नहीं बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आदर्श कार्य व्यवहार की जरूरत होती है।
उन्होंने 2 दिन में साफ सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 28 दिसंबर को हुई सामूहिक शादियों के 2 लाभार्थियों का सामान रखा हुआ पाया गया।
जिस पर सीडीओ ने आपत्ति जताते हुए डीएसडब्ल्यूओ सूरज कुमारी से सवाल जवाब किए।
समाज कल्याण कार्यालय में बहादुरगढी की शीतल देवी जोकि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के लिए फॉर्म भरने आई थीं, से वार्ता कर हाल चाल जाना।
उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, एडीडीओ एसके, सहित कुछ अन्य दफ्तर सीलन भरे पाए गए जिनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।
इधर मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालयों में ताला देखकर आश्चर्य व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जनसमान्य की सहूलियत को ध्यान में रखकर शौचालयों में ताले ना लगाए जाएं।
बिजली के बोर्ड जगह-जगह खुले पाए गए जिन को ढकने के निर्देश दिए गए। कमरों में पड़े परदों को हटाकर प्राकृतिक रोशनी में कार्य करने की भी नसीहत दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, पीडी डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, डीपीआरओ धनंजय जैस्वाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।