औद्योगिक इमरजेंसी से निपटने के लिये मॉक एक्सरजाइज 12 मई विद्युत परियोजना कासिमपुर में बैठक

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 11 मई 2022 सू0वि0 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने बताया है कि वर्ष 2022 में एन0डी0आर0एफ0 द्वारा औद्योगिक इमरजेंसी से निपटने के लिये 12 मई को मध्यान्ह 12 बजे हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर स्थित सभागार में संयुक्त मॉक एक्सरसाइज आहुत की गयी है,
इधर प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा श्री जायसवाल ने बताया कि बैठक में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं यातायात, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कमाण्डेन्ट 38वीं, 45वीं वाहिनी पी0ए०सी0, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग (प्रांतीय खंड निर्माण खंड-द्वितीय), अधिशासी अभियंता सिंचाई-खंड, बाढ़-खंड, जल निगम, जिला आपूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कमाण्डेण्ट होमगार्ड, खण्ड विकांस अधिकारी एवं थानाध्यक्ष जंवा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स समेत अन्य अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपनी उल्लेखित भूमिका और जिम्मेदारियों का संदर्भ ग्रहण करते हुए समस्त सूचनाओं सहित दिनांक निर्धारित समय व स्थान पर प्रस्तावित मॉक एक्सरसाइज में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।