विद्युत लाइन में फाल्ट के कारण 3 घंटे से अधिक सप्लाई रही बाधित

रिपोर्टर आकाश कुमार 04/12/2021
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के अन्तर्गत कनवरी गंज मे 11 हजार की विद्युत लाइन में फाल्ट के कारण तीन घंटे से अधिक सप्लाई हुई बाधित भीषण गर्मी में लोगो को करना पड़ा परेशानी का सामना
दरअसल आपको बता दें कि यह मामला कल दिनांक 18 अगस्त 2021 को देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला कनवरी गंज का बताया जा रहा है, इधर क्षेत्रीय लोगो ने बताया की संध्या काल के दौरान हल्की हल्की बारिश पड़ रही थी की अचानक 11 हजार की विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट हो गया,जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, परंतु विद्युत सप्लाई बाधित होने के उपरांत विद्युत कर्मियों ने आनन फानन में कार्य शुरू कर दिया, इस दौरान क्षेत्रीय लोगो को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा,
इधर विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड इंचार्ज जूनियर इंजीनियर श्री राजन सिंह ने बताया की तीन घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो पाई है,
इस दौरान गूलर रोड एसडीओ ई 0 श्री कर्मवीर सिंह ने हमारे संवादाता को जानकारी देते हुए बताया कि, विद्युत कर्मचारी देर रात्रि तक लाइन को सही करने में जुटे रहे, उसके उपरांत लाइन को देर रात्रि में चालू किया है, उन्होंने यह भी बताया कि 11 के वी की एबीसी केवल जो कि पूर्व में भी कई बार खराब हो चुकी है, वह खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति तीन घंटे से अधिक बाधित हुई है,
इधर उच्च अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई चालू होने के उपरांत राहत की सांस ली है, उक्त क्षेत्रीय लोगो को गर्मी से मिली राहत