ALIGARH
कर्मचारियों ने अधीक्षणअभियंता के कार्यालय लाल डिग्गी पर दिया धरना

अलीगढ़ में अधिशासी अभियंता तृतीय के कार्यालय में आरोपी कर्मचारियों ने जबरन घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी के साथ साथ अन्य सामान उखाड़ फेंकने की बात कही इस से नाराज एक्ससीएन रतन पाल ने कार्यालय से बाहर निकलते हुए कहा जो तुम पर उखाड़ फेंकना है उखाड़ लो इसी बीच दोनों कर्मचारीयो को मुकेश पाल सिंह दूसरा रमेश पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बन्नादेवी में एफ आई आर दर्ज करा दी है इससे बौखलाए कर्मचारियों ने अधीक्षणअभियंता के कार्यालय लाल डिग्गी पर धरना दिया है परंतु धरने पर बैठे कर्मचारी नेता गणों ने कहा है की जब तक हमारा सस्पेंड व एफ आई आर वापस नहीं ली जाए तब तक धरना जारी रहेगा