कलयुगी भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा बन्दी ग्रह

फाइल फोटो
रमेश कुमार संवाददाता
13/06/2020
[6/13, 12:29 PM] God Father: रांची। झारखंड की राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत कलयुगी भाई ने बहन को ही बनाया हवस का शिकार कलयुगी भाई को किया इलाका पुलिस के हवाले भेजा जेल क्या जमाना आया है कि कल युगी भाई ने बहन को हवस का शिकार बनाते हुए रिश्तो को किया शर्मसार प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 12/06/2020 23 वर्षीय युवक पर अपनी चचेरी बहन के साथ तीन साल तक हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है दरअसल, युवक अपनी चचेरी बहन को डरा धमका कर लगातार 3 साल तक उसके साथ हवस का शिकार बनाता रहा परंतु पीड़िता को पेट दर्द की पीड़ा हुईं तो परिजन आननफानन में किसी चिकित्सक के पास उपचार हेतु ले गए तथा डाक्टर ने जब गर्भवती होने की जनकरी परिजनों को दी तब पूरा घटनाक्रम सामने आया उक्त पुत्री ने मां को जानकारी देते हुए बताया कि ताऊ के लड़के ने जबरन सालो से घिनौना कार्य करता रहा है इस घटना की परिजनों ने इलाका पुलिस में नाम दर्ज मुकदमा विभिन्न धाराओं में लिखाया है तथा पुलिस ने घटना मे तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अभी रक्षा ग्रह भेज दिया है
समाचार लिखे जाने तक इस घटना की क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए हो रही थी