कलयुगी मामा ने भांजी को बनाया हवस का शिकार

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 15/082020
पटनाः बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना इलाके के अन्तर्गत में एक कलयुगी मामा ने अपनी भांजी को हवस का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है इस घटना की इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
प्राप्त समाचार के अनुसार 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने फलका थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसकी मां का पूर्व समय निधन हो चुका है, परंतु अपने छोटे-छोटे भाई बहनों के साथ घर पर रहती है उक्त
पीड़िता ने साथ में यह भी बताया है कि एक दिन मेरे मामा शौकत आलम घर पर आ धमके, तथा रात्रि के उपरांत मुझे सोता देख जबरन बलात्कार किया किन्तु कलयुगी मामा ने डरा धमकाकर कई बार बलात्कार किया हैं परंतु पीड़िता ने पेट दर्द जांच करने से पता चला की वह गर्भवती हो गई तो मामा शौकत ने धमकी दी कि अगर किसी को मेरा नाम बताया तो सभी भाई बहन को जान से मार दूंगा इस दौरान डरी सहमी पीड़िता करे तो क्या करें परंतु
पीड़िता ने ग्राम पंचायत में अपनी बात रखते हुए आरोप लगाया है परंतु ग्राम में पंचायत भी बैठी थी और पंचायत ने आरोपी मामा पर दो लाख जुर्माना भी किया, लेकिन आरोपी निडर होकर धमकी दिया कि जुर्माना का रुपये से केस लड़ेंगे. इस घटना की
मामा मो. शौकत एवं मो. तसरुद्दीन, साहिन, मो. फकरुद्दीन एवं चुन्नी पर मारपीट कर घर से भगा दिया जाने का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज मुकदमा लिखाया है
इस मामले को लेकर कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने जांच कर कार्रवाई करने तथा पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोषा दिलाया इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि पीड़िता की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है परंतु आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है