कला बोर्ड के अध्यक्ष अलीगढ़ में कलक्ट्रेट में करेंगे बैठक, विद्युत चाक का निःशुल्क करेंगे वितरण

कला बोर्ड के अध्यक्ष अलीगढ़ में
कलक्ट्रेट में करेंगे बैठक, विद्युत चाक का निःशुल्क करेंगे वितरण
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर मै आज 20 जुलाई को मा० अध्यक्ष, उ०प्र० माटीकला बोर्ड, श्री ओम प्रकाश गोला प्रजापति जी 21 जुलाई को दस बजे कलेक्ट्रेट सभागार, जनपद अलीगढ़ पधार रहे हैं,
मा० अध्यक्ष द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में माटी कला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टो की वस्तुस्थिति उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी,
मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं जलसंसाधन, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, लीड बैंक अधिकारी एवं माटी कला बोर्ड के लाभार्थियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ माटीकला के कामगारों को निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण करेंगे,