कांग्रेस नेता ब्रज मोहन शर्मा सहित दर्जनों ने ली भाजपा की सदस्यता

अलीगढ़ महानगर में आज शनिवार को कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा मै हुए दर्जनों सामिल
जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस की एनएसयूआई से शुरू किया और विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस को आगे बढाने का काम किया कांग्रेस के परिवारवाद से नाराज़ होकर अपने लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ,अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अनिता जैन और भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर महानगर पदाधिकारियों ने उन्हें बीजेपी की टोपी पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया
इस मौके पर ब्रजमोहन शर्मा ने कहा कि उन्होंने 30 साल तक कांग्रेस की पूर्ण निष्ठा से सेवा की लेकिन कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कोई मां सम्मान अब शेष नही रह गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वेंटीलेटर पर पड़ी हुई अंतिम सांस गिन रही है ब्रजमोहन शर्मा ने कहा कि अलीगढ़ में कांग्रेस को सिर्फ एक ही व्यक्ति दिखाई देता है जिसके दबाव में आलाकमान किसी का भी टिकट काटकर विवेक बंसल को ही टिकट दे देता है चाहे वह 4 बार के हारे हुए ही प्रत्याशी क्यों न हो इसलिए अब कांग्रेस से भरोसा उठ गया है दूसरी तरफ भाजपा है जहां सामान्य कार्यकर्ता भी अगर मेहनत करता है तो उसका पूरा सम्मान किया जाता है और वह सर्वोच्च पद तक पहुंच जाता है ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वह काफी समय से मोदी योगी जी के कार्यों और योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किये हुए थे जिस प्रकार मोदी जी के राज में माफियाओं पर बुलडोज़र और अपराधों पर अंकुश लगा है और देश और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचा है उससे वह और उनके साथी अत्यधिक प्रभावित होकर आज भाजपा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और ये भरोसा दिलाया कि आगामी चुनावों में वह भाजपा की रीति नीति अनुसार कार्य करेंगे और भाजपा को मजबूती प्रदान कर कांग्रेस को हराने के भी काम करेंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने सभी कांग्रेसियों को भाजपा परिवार में शामिल करने की घोषणा करते हुए हर्ष व्यक्त किया और कहा कि निश्चित ही आप लोग भाजपा परिवार में रहकर उसकी नीतियों और अनुशासन का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है,
कांग्रेस छोड़ सदस्यता ग्रहण करने वालों में ब्रजमोहन शर्मा अधिवक्ता,राजेश कुमार दीक्षित,नरेंद्र शर्मा,कमल चौहान,हेमन्त भैया,समीर चौधरी,अंकित शर्मा,कपिल राघव,प्रशांत गुप्ता,सुधाकर शर्मा,यशपाल चौहान आदि लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत,संचालन कर रहे महामंत्री वैभव गौतम,महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र जीतू ,संजय गोयल,महामंत्री सुधा सिंह,सुशील मित्तल,मीडिया विभाग संयोजक हिमांशु शर्मा,आई टी संयोजक विक्रांत गर्ग,विशाल देशभक्त, संजय शर्मा, के के गोस्वामी, अमन गुप्ता, हर्षद हिंदू आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे