कानपुर का अपराधी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है

अपराधी विकास दुबे इसी मन्दिर परिसर चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि में ही हूं कानपुर का दुबे
कानपुर उत्तरप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे को आज दिनांक 09/07/2020 को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के एक उच्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दुबे को यहां महाकाल पुलिस चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है परंतु मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश में आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की हत्या के बाद से वह फरार था और उत्तरप्रदेश पुलिस उसकी जगह जगह सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
इधर महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि एनकाउंटर के डर से विकास दुबे खुद से सरेंडर करना चाहता था।
मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विकास दुबे चिल्ला चिल्लाकर कहने लगा कि में ही हूं अपराधी विकास दुबे परंतु उसने महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से कहने लगा कि पुलिस को सूचना दी जाए।पुजारी आशीष ने बताया कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को लगा कि इस शख्स की शक्ल कानपुर के अपराधी विकास दुबे से मिलती है, तो उन्होंने उसे पकड लिया। उसके बाद महाकाल मंदिर के पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना दी गई। यह पूरा मामला लगभग 9 बजे के उपरांत का है हुआ यह कि विकास दुबे ने 250 रुपये की रसीद कटवाकर मंदिर में दाखिल हुआ था अपराधी के पकड़े जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई