कासगंज

कासगंज जीआरपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना किया खुलासा, 3 आरोपी गिफ्तार

रिपोर्टर शकील खान 30/08/21

जनपद कासगंज जीआरपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर यात्रियों से मोबाइल व रूपये लूट की घटना किया खुलासा, 3 आरोपी गिफ्तार कर भेजे जेल

मिडिया सेल से प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 27- 8-2021 को ट्रेन संख्या 05056 (रामनगर-आगरा फोर्ट) एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला यात्री से एक मोबाइल व मोबाइल के कवर में रखे 800 रुपये लूट लिए। घटना के सम्बन्ध में थाना जीआरपी कासगंज पर मु0अ0सं0 12/21 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष जीआरपी कासगंज धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।* थानाध्यक्ष जीआरपी कासगंज व गठित टीमों के अथक प्रयास, सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्त गण 1.कर्ण पुत्र जितेंद्र जाटव 2.आकाश पुत्र रामप्रसाद जाटव 3.सूरज पुत्र प्रताप जाटव को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान मात्र 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया। नाम पता अभियुक्तगण1- कर्ण पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र जाटव उम्र 21 वर्ष2- आकाश पुत्र राम प्रसाद जाटव उम्र 19 वर्ष3- सूरज पुत्र प्रताप जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी गण मोहल्ला दमदपूरा कस्बा व थाना कोतवाली सिकंदरा राऊ जनपद हाथरसपंजीकृत अभियोगमु0अ0सं0 13/21 धारा 401,414 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंजअनावरित अभियोगमु0अ0सं0 12/21 धारा 392 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंज बरामदगी का विवरण1. मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी2.₹280 नगदी व 3.दो अन्य मोबाइल फोन चोरी के

,अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग साथ मिलकर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान जैसे पर्स, मोबाइल फोन, जेवरात, नगदी आदि को लूट लेते हैं,और इस सामान को राह चलते राहगीरों को कम पैसों में स्टेशनों के आस-पास बेच देते हैं। इसके बाद उस पैसे को हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। इसी पैसे से हम लोग अपनी आजीविका चलाते हैं साहब पहले भी हम लोग जेल जा चुके हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार

अभियुक्त करन (1) मु0अ0स0 26/14 धारा 379,411 आईपीसी (2) अ0स0 02/19 धारा 4/25 ए एक्ट (3) अ0सं0 20/19 धारा 4/25 ए,एक्ट (4) अ0सं0 22/19 धारा 414 आईपीसी (5) अ0सं0 12/21 धारा 392 आईपीसी, अ0सं0 13/21 धारा 401, 414 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंज2- अभियुक्त आकाश(1) अ0सं0 12/21 धारा 392 आईपीसी (2) अ0सं0 13/21 धारा 401, 414 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंज3 अभियुक्त सूरज(1) अ0सं0 12/21 धारा 392 आईपीसी (2) अ0सं0 13/21 धारा 401, 414 आईपीसी थाना जीआरपी कासगंज आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार थाना जीआरपी कासगंज2-उ0नि0 श्री मुनेंद्र कुमार थाना जीआरपी कासगंज 3-मु0आ0 शैलेश कुमार थाना जीआरपी कासगंज4-मु0आ0 विनय कुमारथाना जीआरपी कासगंज5-मु0आ0 धर्मेंद्र कुमार शर्मा थाना जीआरपी कासगंज6-मु0आ0 सर्वेश कुमार थाना जीआरपी कासगंज-मु0आ0 गंभीर सिंहबथाना जीआरपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
bodybuilder thong van amanda seyfried fucking teens blowjob blonde fucked girls baahu aur sasur sex webseries scenes philippine girl dressing room plumper lesbian bdsm www xxx sax video online family wheres your ring part 2 emily willis xxxvdoesp family sex kanada marathi sexi movie german classic crossdressing brazilian lesbian xxx sex in under water fucking mallu pusy lick larke ki gaand mari urethra hunk play in garden db wifesxxx office in girl sex xxx enjoy sexing slutlyft
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay