किसानों से ठगी के मामले बिधुत विभाग के सहायक अभियंता फरार चल रहे थे,मुखविर कि सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है

गौरव की रिपोर्ट 03/12/2020
मऊगंज के रीवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नई गडी में महीनों से फरार चल रहे विद्युत विभाग के निलंबित एई सिद्धांत श्रीवास्तव को कल पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों से ठगी के मामले में मऊगंज और नईगढ़ी दोनों जगह निलंबित सहायक अभियंता सिद्धांत श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था l लेकिन फरार होने के कारण से यह पुलिस की पकड़ से बाहर थे l साइबर सेल की मदद से कल अमहिया पुलिस ने फरार चल रहे निलंबित सहायक अभियंता को पकड़कर मऊगंज पुलिस के हवाले किया था l इसी मामले में आज मऊगंज बिजली विभाग के निलंबित ए ई सिद्धांत श्रीवास्तव जेल भेजे गए l
उपभोक्ताओं से बिजली बिल के ठगी के मामले में मऊगंज और नईगढ़ी थाने में दर्ज थे अपराध l
जिन्हें आज मऊगंज न्यायालय में मऊगंज पुलिस ने पेश किया l मजिस्ट्रेट ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया जिसके कारण उन्हें उप जेल मऊगंज भेजा गया है
इस दौरान ए डी पि यो रंजीता कुमारी ने जमानत देने का किया था विरोध जिसके चलते हुई जमानत निरस्त