किसान दिवस का आयोजन 18 मई को कलैक्ट्रेट में होगा,

मण्डलीय समीक्षा बैठक 18 मई को कमिश्नरी सभागार मे
रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 17 मई 2022 सू0वि0जिला कृषि अधिकारी डा0 रामप्रवेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान बन्धुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाला किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में 18 मई को दोपहर 12ः00 बजे से बजे से कलैक्ट्रेट सभागार में आहुत किया गया है,
इधर डा0 रामप्रवेश ने बताया कि बैठक में जिला कृषि रक्षा, मृदा संरक्षक, जिला उद्यान, जिला गन्ना, जिला पंचायत राज, भूमि संरक्षण, एलडीएम, सहायक निदेश मत्स्य, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, जिला सूचना अधिकारी के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता विद्यत, सिंचाई, लघु सिंचाई एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी के प्रतिभाग करेंगे
इसी क्रम में दूसरी खबरें देखे
वार्षिक ओवरहॉलिंग के कारण बन्द रहेगा रेलवे फाटक 113
अलीगढ़ में आज 17 मई 2022 सू0वि0वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ उत्तर-मध्य रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महरावल-कुलवा स्टेशन के मध्य कि0मी0 1333/11-13 पर रेलवे समपार संख्या 113ब 19 मई की प्रातः 7ः00 बजे से 22 मई की सांय 7ः00 बजे तक वार्षिक ओवरहॉलिंग (मरम्मत) कार्य के कारण बन्द रहेगा
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अवधि में यातायात रेलवे समपार संख्या 114 से किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़े
समस्त तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी
अलीगढ़ महानगर में आज 17 मई 2022 सू0वि0जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गभाना, अतरौली, खैर, इगलास एवं कोल में तहसील परिसर अथवा तहसील क्षेत्र के किसी ग्रामीण क्षेत्र में अपरान्ह 3ः30 बजे से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इधरप्राधिकरण सचिव ने बताया कि गभाना में 24 मई, अतरौली में 25 मई, खैर में 26 मई, इगलास में 27 मई एवं कोल में 30 मई को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हों।
इस खबर को भी देखे
मण्डलीय समीक्षा बैठक 18 मई को कमिश्नरी सभागार मे
अलीगढ़ 17 मई 2022 सू0वि0 संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव ने बताया है कि मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन कमिश्नरी सभागार में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा
इस दौरान उन्होंने बताया कि मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास, राजस्व एवं कानूव व्यवस्था के बिन्दुओं पर जिलाधिकारियों की उपस्थिति में मण्डलीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा,