कुदरत का कैहर आकाशीय बिजली ने किशोरी सहित आठ लोगों को मौत की नींद सुला दिया है

आकाश रॉय की रिपोर्ट
26/06/2020
देवरिया, ब्रम्हर्षि देवरहवा बाबा की तपोभूमि देवरिया में
प्रकृति ने बरपाया कहर देवरिया जिले में कोरोना कहर के साथ साथ आज प्रकृति के कहर से कराह उठा ददेवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक आठ बर्षीय बालिका समेत आठ लोगों की मौत एवं सात लोग झुलस गये है। देवरिया मे गुरूवार को सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही हैं, बीच बीच में आकाशीय बिजली भी कड़क रही है,जिसकी चपेट में आने से भटनी थाना क्षेत्र के खोरीबारी रामपुर गाँव की आठ बर्षीय सिद्धी वर्मा पुत्री गयेंद्र
भूषण वर्मा की मौत हो गयी,वही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से एक
बालक समेत कई लोगो की मौत हो गयी है, अधिकांश लोग झुलस भी गये हैं, इसमे से अधिकांश लोग अपने अपने खेतों मे काम करने गये हुए थे। आकाशीय बिजली से हुई मौतों की सुचना
पर उनके परिवारो में मातम व शोक की लहर दौड़ गई है।
देवरिया के जिन जिन क्षेत्रों मे बिजली गिरी है उसमे बरहज थाना क्षेत्र के बढ़या हरदों निवासी अमन यादव (14) पुत्र राणा यादव अपने खेत में काम कर
रहा था तभी बिजली गिरी और अमन उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी इस हादसे में उसकी बहन बाल बाल बच गयी। अमन अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था। बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव के निवासी सूरत (65) पुत्र हरगुन
राजभर गांव के बाहर भैंस को चराने ले गये थे, तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी।
खुदिया पाठक गांव के पंचदेव (55) पुत्र स्व.गोपी गोड़ अपने खेत मे काम कर रहे थे इसी बीच
आकाशीय बिजली गिरा और वह उसकी चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी। भलुअनी थाना क्षेत्र के हाटा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सहारा सिंह की मौत हो गयी। जब की एक अन्य झुलस गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। भलुअनी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा गांव निवासी
सुदर्शन (65) पुत्र जीउत की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी जबकी इनके साथ इनकी
पत्नी व बेटा झुलस गयें। भलुअनी थाना क्षेत्र के ही
राम सरीखा पुत्र महातम निवासी बरवा मानू, मदनपुर थाना क्षेत्र के बलराम चक निवासी रामायण (62) पुत्र सहदेव, खुखुन्दु थाना क्षेत्र के सेल्हरापुर निवासी कमलेश (21), जंगल इमिलिहां
थाना रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आरती यादव एवं तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरायणपुर निवासी महेश (35) पुत्र विध्यांचल आकाशीय
बिजली गिरने से झुलस गये। सभी को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।