कैण्ट पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आरटीओ मोड से दो अभियुक्तों को अवैध गंजा के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम ने मुखबिर सूचना पर अभियुक्त गुड्डू यादव पुत्र शिवशरण यादव निवासी ग्राम रामनगर पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया हाल पता नौकाबिहार, बिहार कलोनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 40 वर्ष, दूसरा भोला निषाद पुत्र राजेश निवासी झडवां पो0 बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष जिनके द्वारा अवैध रुप से गांजा बिक्री करते हुए पकड़ा है,
परंतु जिनके कब्जे से 1 किलो 130 ग्राम नाजायज गाँजा व 600/- रुपये बरामद किए हैं,
इधर आज दिनांक 11.02.2022 समय 07:30 बजे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो अभियुक्त को आरटीओ मोड से लगभग 100 कदम की दूरी से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 95/2022 व 96/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है
अपराधिक इतिहास/बरामदगी
गुड्डू यादव पुत्र शिवशरण यादव, निवासी ग्राम रामनगर पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया हाल पता नौकाबिहार, बिहार कलोनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष
मु0अ0सं0 95/2022 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 550/21 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
भोला निषाद पुत्र राजेश निवासी झडवां पो0 बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष
मु0अ0सं0 96/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी 600, रुपये व दो अदद काली पालिथिन से 01 किलो 130 ग्राम नाजायज गाँजा
गिरफ्तारी का स्थान समय:-
आरटीओ मोड से लगभग 100 कदम की दूरी से , दिनांक 11.02.2022 समय करीब 07.30 बजे
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
उ0नि0 विजय कुमार गौड, हे0कां0 धीरज सिंह,
हे0कां0 मोहसिन खां, सहित
का0 शरद यादव भी मौजूद रहे