ALIGARH
कोरोंना संक्रमण की रोक थाम को लेकर एसडीएम खैर ने की बैठक

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 10 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के खैर थाना कोतवाली क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एसडीएम खैर ने एमओआईसी खैर के साथ की बैठक।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने एमओआईसी खैर के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी द्वारा सिप्टोमेटिक लोगो की कोरोना की जांच की जाए और जो भी पॉजिटिव आये उनकी तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए।इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि निगरानी समिति लगातार सर्वे करती रहे।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएचसी खैर के अंतर्गत 2 पॉजिटिव के 98 कॉन्टेक्ट की जांच के साथ ही सीएचसी खैर द्वारा 238 लोगो की कोरोना की जांच की गई है,