कोरोना पॉजिटिव वृद्धि के कारण अनावश्यक दुकानें रही बंद पसरा सन्नाटा

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 07/08/2020
(सुपौल) पिपरा प्रखंड क्षेत्र के थुमहा बाजार में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले और लॉक डाउन का धड़ल्ले से हो रहे उल्लंघन को देखते हुए 4 अगस्त से 11 अगस्त तक थुमहा बाजार बंद रखने का लिया गया है। निर्णय के तीसरे दिन गुरुवार को थुमहा बाजार पर लोगों की आवाजाही कम रही। वही सभी दुकान पूर्णता बंद देखे गए। दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया जहां पिपरा पुलिस के द्वारा भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है। बेवजह आने जाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद उन्हें कड़ी हिदायत देकर घर में रहने की अपील की जा रही है। बता दें कि थुमहा बाजार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया था। जिसको लेकर बाजार के सभी दुकानदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया कि आवश्यक दुकान को छोड़कर सभी दुकानें को पूर्णतः बंद किया जाए एवं बाजार पर लगने वाले भीड़ एवं हाट को 11 अगस्त तक के लिए बंद किया जाए। प्रशासन एवं चौक के दुकानदारों एवं ग्रामीणों की मदद से थुमहा बाजार को पूर्णता बंद रखा गया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा बाजार का भ्रमण कर आवश्यक दुकानें छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दी गई है। वही बाजार आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गुरुवार को 12:00 बजे दिन में थुमहा बाजार की सभी दुकानें बंद थी वहीं बाजार मे सन्नाटा पसरा हुआ था। बाजार की सड़कें सुनसान लग रही थी। आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह पर मास्क लगाए हुए थे।