कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए आस्था का सहरा ले रही हैं महिलाएं समूह बनाकर कर रही हैं पूजा


संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट जिला सुपौल से
: पिपरा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देख ग्रामीण महिलाएं कोरोना से मुक्ति के लिए आस्था का सहारा ले रहे हैं जहां महिलाएं समूह बनाकर नदी किनारे पहुंची एवं कोशी मैया के नाम से चुरा दही का भोग लगाया। वहीं दीप जलाकर नदी के किनारे विधिवत कोशी मैया की पूजा अर्चना की। महिलाओं ने बताया कि हम लोग इन सातों बहनों की पूजा कर मनाने में लगे हैं ताकि जल्द से जल्द ऐसे कोरोना का कहर समाप्त हो जाए। इस दौरान महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। महिलाएं द्वारा पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने पहुंची इस दुर्गा मंदिर में आसपास के अलावे दूरदराज से हुई महिलाओं का समूह पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं पास स्थित खेरदाहा नदी में जाकर कोसी मैया की पूजा अर्चना की एवं चूड़ा दही का भोग लगाया और दीप जलाकर नदी किनारे विधिवत पूजा अर्चना की। महिलाओं ने बताया कि इस देश से जल्द से जल्द करना कि कहर समाप्त हो इसलिए हम लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
दिनांक 29/05/2020