क्वार्सी पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर तीन जुआरीयो को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है

आकाश कुमार की रिपोर्ट 23 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना पर तीन जुआरीयो को गिरफ्तार कर,कब्जे से 52 पत्ता ताश व 1300/- रू0 बरामद किए हैं ।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसारश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना क्वार्सी छोटेलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 22.04.2021 को मुखविर की सूचना पर मुस्कान स्कूल के पास नगला पटवारी से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । मौके से 52 पत्ता ताश व 1300/- रु0 बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना क्वार्सी पर मु.अ.स. 445/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है । इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपने नाम इस प्रकार –1.इमरान पुत्र बजरुद्दीन निवासी तिकोनिया मार्केट मोलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी, अलीगढ़शाहरुख पुत्र शाह मोहम्मद निवासी गली न. 7 ब्लांक बी राविया मस्जिद के पास मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी अलीगढ़विक्रम पुत्र रौदास निवासी रामनगर थाना क्वार्सी, अलीगढ़ के निवासी बताए हैं परन्तु आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना क्वार्सी,अलीगढ़मु0आ0 620 अनोज कुमार थाना क्वार्सी,अलीगढ़आ0 2219 दीपेन्द्र कमार थाना क्वार्सी, भी उपस्थित रहे उक्त आरोपी को जेल भेजा जा रहा है