खटीकन चौराहे पर विधुत ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग,जलकर हुआ रख,मचीअफरा तफरी

दिलीप सागर की रिपोर्ट 18/05/2021
अलीगढ़ थाना देहली गेट के निकट खटिकन चौराहे पर विधुत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से धू धू कर जलकर राख हो गया है,
मिली जानकारी के मुताबिक देहली गेट खटीकन चोराहें पर रखे चार सौ के वी ट्रांसफार्मर आज दोपहर के उपरांत अचानक आग लग गई, परंतु क्षेत्रीय लोग कुछ समझ पाते आगने बिकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान अफरा तफरी का माहोल होगा,इसी बीच किसी ने विधुत उपकेंद्र गूलर रोड पर आग लगने की सूचना दे दी, परंतु सूचना मिलते ही संविदा विधुत कर्मी अफजल,राकेश,देव करन, देवेंद्र आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, परंतु आग का बिकराल रूप देख,अपनें अधिकारी अवर अभियंता श्री भरत सिंह को अवगत करा दिया,इधर थाना देहली गेट नवागत प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार को आग लगने की मिली सूचना पर तत्काल अग्निशमन विभाग को विधुत ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी दी गई, परंतु अग्निशमन की दो गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंच आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है, इस दौरान कई क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गई ,इधर अवर अभियंता डी सेंटर जलाल पुर ने बताया है कि लाखो रुपए का विभागी नुकसान हुआ है,साथ में यह भी बताया कि बिधुत मोबाइल ट्रॉली लगाकर संध्या के उपरांत विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करा दी है इधर क्षेत्रीय लोगोनें बिजली चालू होने के बाद, नवागत थाना इंचार्ज को धन्यवाद दिया है,