खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थ हल्दी एवं सरसों के तेल के सैंपल भरे

एफडीए विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थ हल्दी एवं सरसों के तेल के जांच हेतु सैंपल भरे
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर मै आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर के निर्देश पर आज सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 ,श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में शहर के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत स्थान ज्वालापुरी, जीटी रोड में स्थित नवल जूस कॉर्नर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी जवाहर लाल द्वारा चुकंदर के जूस का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। हाथरस अड्डा स्थित श्री सतीश के फलों के जूस के प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर द्वारा मौसंमी के जूस का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।मोहल्ला स्वर्ण जयंती नगर के अंतर्गत स्थित मोनू जूस एंड शेक्स सेंटर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रियेश कुमार सिंह द्वारा अनार के जूस का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। मेलरोज बाईपास पर स्थित सद्गुरु किराना स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ श्री अजय कुमार वर्मा द्वारा खाद्य पदार्थ हल्दी एवं सरसों के तेल के एक-एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किए गए। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,
संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं,