खेरेश्वर विद्युत उपकेंद्र की 33 हजार की लाइन में फॉल्ट आने से समूचा क्षेत्र अंधकार में डूबा

फाइल फोटो
दिलीप सागर की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के खेरेश्वर विद्युत उपकेंद्र ब्रेकडाउन होने के उपरांत पूरा समूचा क्षेत्र अंधकार में डूबा
मिली जानकारी के अनुसार उपकेंद्र खेरेश्वर की दिनांक 20/05/2020 दिन बुधवार की रात्रि लग भग 09वजे के उपरांत अचानक ब्रेकडाउन होगया परंतु विद्युत कर्मियों ने जूनियर इंजीनियर श्री राजन सिंह को अवगत कराते हुए बताया की 33/ के 0 वी लाइन ब्रेक डाउन है
यह सूचना मिलते ही उच्य अधिकारी रात्रि के उपरांत ही
विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराने के कार्य में लगे हुए थे तथा ब्रेक डाउन होने के कारण समूचा क्षेत्र अंधकार में हो गया परंतु एक कहावत सुनी है की रांड के पांव सुहागन लागे हैजा बहना मोसी यह कहानी चरितार्थ साबित होती है क्यो की विद्युत उपकेंद्र खेरेश्वर ब्रेक डाउन होने के कारण विद्युत उपकेंद्र डी सेंटर रोशन हो रहा था परंतु दोनों विद्युत उपकेंद्र की लाइनें एक दूसरे के ऊपर क्रॉस होने के कारण डी सेंटर को भी बंद करना पड़ा परंतु सप्लाई बंद होते ही क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों से विद्युत उपकेंद्र पर फोन की घंटियां खन खना ने लगी सभी उपभोक्ताओं को आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द बिजली चालू होने वाली है इधर विद्युत अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति को रात्रि 11:15 बजे सुचारू रूप से चालू होने के उपरान्त अधिकारियों ने राहत की सांस ली इधर बिजली चालू होते ही समूचे क्षेत्र से आने वाले फोन की घंटियां भी शांत हो गई