ALIGARH
खैर कस्बा में साप्ताहिक बन्दी मै बाजार कराया बंद,सड़कों पर पसरा सन्नाटा,एसडीएम

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 20 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद,के कस्बा खैर में साप्ताहिक बाजार बंदी के दोरान खुली दुकानें कराई बंद, सड़को पर पसरा सन्नाटा
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के आदेश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने एसओ खैर के साथ खैर कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पालन कराया गया है इस दौरान सड़को पर पसरा सन्नाटा नजर आ रहा हैं