खैर, पुलिस ने एक अभुक्त को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल,अन्य को तलाश

आकाश रॉय की रिपोर्ट
कस्बा खैर पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर गौकश अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, छुरा व कुल्हाडी बरामद कर जेल भेज दिया है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शुभम पटेल के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी खैर श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खैर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आज दिनांक 02.03.2021 को गौकशी करने वाले अभियुक्तो की सूचना पर गोण्डा पुलिया के पास नहर की पटरी पर पहुँची तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर गौकश अभियुक्त इब्राहिम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी शेख साहिवान थाना खुर्जा नगर, बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया । तथा शेष अभियुक्तगण 1- अनिल पुत्र मोहन सिहं 2. सुनील पुत्र मोहन सिहं निवासीगण मिलिक थाना खैर, अलीगढ़ 3. पप्पू 4. वन्टी निवासीगण जमालपुर थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कार0, 01 जिन्दा कार0 व एक कुल्हाडी व 01 छुरा नाजायज़ बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त थाना खैर के मु0अ0सं0 641/2020 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम मे वाँछित था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पर मु0अ0सं0 103/2021 धारा 147/148/149/307 भादवि व मु0अ0सं0 104/2021 धारा 3/25 A ACT व मु0अ0सं0 105/2021 धारा 4/25 A ACT पंजीकृत किये गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
इब्राहिम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी शेख साहिवान थाना खुर्जा नगर, बुलन्दशहर
इस दौरान पुलिस टीम में
उ0नि0 श्री राजीव कुमार थाना खैर जनपद अलीगढ़
• उ0नि0 श्री सुरेन्द्र वावू दोहरे थाना खैर जनपद अलीगढ़
• कानि0 1922 कीर्तीपाल सिहं थाना खैर जनपद अलीगढ़ उपस्थित रहे