खैर पुलिस ने एक युवक को शराब के नशे मै हंगामा करते हुए किया गिफ्तार

रिपोर्टर आकाश कुमार 30/08/21
जनपद अलीगढ़, के थाना कोतवाली खैर कस्बा के मोहल्ला सिकरवार में एक शराबी युवक नशे की हालत मै लोगों के साथ गाली गलौच कर उत्पात मचा रहा था, इस हँगामे की सुचना इलाका पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार आज सिकरवार मोहल्ले में शराबी युवक राजू द्वारा शराब के नशे मै क्षेत्रीय लोगो गाली गलोच कर हंगामा काट रहा था, युवक की हरकतों से परेशान होकर घटना की जानकारी कोतवाली खेर पुलिस को दी गई, हंगामे की सूचना मिलते कोतवाली पुलिस सिकरवार मोहल्ले में पहुंच गई जहां मोहल्ले में हंगामा कर रहे शराबी युवक राजू को पकड़कर थाने ले गई जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे शराबी युवक राजू के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शांति भंग के आरोप में एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह की कोर्ट मै पेश किया है,