खैर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर तीन अंतर्जनपदीय बाहन चोर बाहन सहित किए गिरफ्तार

रिपोर्टर मो, दिलशाद 28/08/21
जनपद अलीगढ़, के खैर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर तीन अंतर्जनपदीय बाहन चोर चोरी के बाहन सहित गिरफ्तार किए है
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी के निर्देशन पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खैर शिव प्रताप सिंह सहित प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर दीपक और अभियुक्त पवन को सोफा नहर पुल के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित वाहन चोरों के कब्जे से 1200 रुपए बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस ने जब चोरों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो चोरों के द्वारा बताया गया कि चुराई गई चोरी की इन दोनों मोटरसाइकिल को वह इलाके में बेचने के लिए जा रहे थे,इसके साथ ही चोरों द्वारा बताया गया कि उनके पास चोरी की गई चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी चुराई गई है। जो चोरी किए गए वाहन इनके द्वारा भोले बाबा ढाबा के सामने बने हाईवे पर स्थित पुराने खंडहर धर्मशाला के पास सड़क पर पलटी हुए एक कैंटर के अंदर छुपा कर रखी गई हैं। चोरी किए गए वाहनों के रखवाली उनका साथी करण सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना पिसावा कर रहा है। इधर आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल और स्कूटी सहित चोरी के वाहन की रखवाली रख करने वाले वाहन चोर करण के पास से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए तीन वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद करते हुए आरोपियों के कब्जे से 1200 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी बड़े ही शातिर चोर हैं जो वाहन चोर अलीगढ़ सहित आसपास के जनपद मथुरा हाथरस कासगंज एटा एवं अन्य जिलों से वाहन चोरी करने के बाद चोरी किए गए उन वाहनों को बेच देते थे। पकड़े गए तीनों शातिर वाहन चोरों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि पिछले 1 महीने में खैर तहसील के सामने से, गोरई, इगलास कस्बे के एचडीएफसी बैंक, गोंडा क्षेत्र और मथुरा के नोजल क्षेत्र से वाहन चोरी किए गए थे। बरहाल वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया है।