खैर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बंछित अभियुक्तों क़ो चोरी के सबमर्सिवल सहित पकड़ा

रिपोर्टर अनिल कुमार 10/09/21:
जनपद अलीगढ़ के कस्वा खैर थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बंछित अभियुक्तों क़ो चोरी के सबमर्सिवल सहित बंद पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया,
पुलिस सूत्रों से प्राप्त समाचार के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मैं ,ऑपरेशन प्रहार,के तहत थाना खैर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 443/2021 धारा 379 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण रोहित पुत्र मंजीत सिह निवासी बामौती थाना खैर जनपद अलीगढ़, दूसरा शैली पुत्र राजवीर सिह निवासी ग्राम बामौती थाना खैर जनपद अलीगढ़ को चोरी का सबमर्सिबल सहित बरका अड्डा के पास बंद पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है,इस दौरान दोनों आरोपियों क़ो बिभिन्न धाराओं मैं बंदी बना कर जेल भेजा जा रहा है,आरोपी क़ो गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मैं 1. उ0नि0 अमित कुमार थाना खैर जनपद अलीगढ़।2.है0 का0 136 राजवर सिह,3. का0 565 शीलेन्द्र भी मौजूद रहे,