ALIGARH
खैर बाई पास पर बसपा यूनिट जनपद अलीगढ़ ने 550 प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकिट उपलब्ध कराए

बसपा पदाधिकारियों द्वारा वितरण खाने की सामग्री के साथ
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कुमारी मायावती जी कोरोना महामारी के कारण लांक डाउन के चलते पैदा हुई प्रवासी मजदूरो की दुर्दशा से चिंतित होकर केंद्र और राज्य सरकारो से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं ।
पिछले दो महीने में पैदा हुई हर तरफ अफरा-तफरी , अव्यवस्थाओ के कारण प्रवासी मजदूरो को जो अमानवीय एवं दिल दहलाने वाले हालातो से गुजरना पड़ा है उसमें बसपा के जिम्मेदार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने पीडि़तो की हर संभव जमीनी स्तर पर मदद करने का कार्य किया है ।
अभी हाल ही में आदरणीय बहिन जी द्वारा गरीबो के लिए किये गये करुणामयी आह्वान " मजलूमो की मदद मजलूमो के द्वारा " का समुचित संज्ञान लेकर बसपा जनपद यूनिट अलीगढ के माध्यम से 550 खाने के पैकिटो का वितरण खैर बाई पास रोड पर कलावती पैलेस व गोमती गार्डन , अलीगढ के अस्थायी कैम्पो पर मौजूद प्रवासीयो के लिए प्रशासन की देखरेख में किया गया ।
आज दिनांक 24 -05 -2020 को खाद्य पैकिट वितरण के समय बसपा के आगरा अलीगढ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह , सेक्टर संयोजक रणवीर सिंह कश्यप , विजेन्द्र सिंह विक्रम , अलीगढ मंडल सेक्टर के प्रभारी महेश चौधरी , अशोक सिंह एडवोकेट एवं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष व हरदुआगंज नगर पंचायत चेयरमैन तिलक राज यादव के साथ सेक्टर संयोजक सुबोध सिद्धार्थ , महानगर अध्यक्ष संदीप पाटिल , शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे ।
खाद्य पैकिट बनवाने की देखरेख का कार्य बौद्ध विहार नगला आशिक अली , अलीगढ पर वेद प्रकाश , राजकुमार बौद्ध , अरविंद कुमार एवं शोभित गौतम के द्वारा किया गया ।
तिलक राज यादव
जिला अध्यक्ष बसपा , अलीगढ ।