ALIGARH
खैर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप,मालीपुरा क्षेत्र को कराया सील

अलीगढ़ जनपद, में एसडीएम खैर कोविड़ 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसडीएम खैर ने सीओ खैर के साथ दुकानों को कराया बंद।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कोविड़ 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने सीओ खैर के साथ दुकानों की टाइमिंग का निरीक्षण किया जो दुकान मौके पर खुली हुई पाई गई उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।*इसके साथ ही एसडीएम खैर ने बताया कि खैर के मालीपुरा में 1 पॉजिटिव केस मिला, जिसको लेकर मालीपुरा को सील करने की कार्यवाही की गई है, जिससे कोविड संक्रमण को रोका जा सके। इस मौके पर डॉ सीएचसी खैर और बीपीएम मौजूद रहे।