खैर में मिठाई की दुकान पर दो भाइयों पर अज्ञात बदमाशो ने किया हमला

आकाश रॉय की रिपोर्ट 16/10/2020
अलीगढ़ महानगर में खैर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर के चौराहे के निकट बीकानेर की दुकान से मिठाई खरीद रहे थे तभीअज्ञात बदमाशो ने अस्त्र शस्त्रों से हमला कर लहू लूहान कर दिया भाग रहे बदमाशो के एक साथी को क्षेत्रीय लोगो ने पकड़ लिया है इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खैर ग्राम के चोहरहे पर दो भाई नरेन्द्र व रोहतास बीकानेर मिठाई की दुकान से मिठाई खरीद रहे थे कि इसी बीच दबंग युवकों पीटना शुरू कर दिया परन्तु इस का विरोध किया तो उनके सर में सरिया से प्रहार कर लहू लुहा न कर दिया है इस दौरान 20 राउंड फायरिंग की जिसमे रोहताश के हाथ में गोली लग ने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा परंतु गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भाग रहे बदमाशो के एक साथी हमलावर को पकड़ लिया इसी बीच किसी इलाका पुलिस को घटना की सूचना दे दी परन्तु सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुॅची पुलिस को स्थानीय लोगों ने हमलावर को सौंप दिया है इधर पुलिस को घायल ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें नहीं पता कि ये लोग कौन थे और हमें क्यों मारा पीटा। पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है इस घटना की पीड़िता ने पुलिस को अज्ञात हमलवरों के खिलाफ तहरीर दी है परंतु तहरीर के आधार पर पुलिस ने अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है
समाचार लिखे जाने तक इस घटना की क्षेत्र मे देर रात्रि चर्चा का विषय बनी हुई है