गभाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध शराब तस्करी करने के आरोप मैं पकड़े है

आकाश राय की रिपोर्ट 24मार्च 2021
थाना गभाना पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 96 बोतल (42 पेटी) व 1632 पउआ हरियाणा व अंग्रेजी अवैध शराब (कीमत करीब 06 लाख 30 हजार) बरामद कर 02 अभि0गण गिरफ्तार ।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ श्री मुनिराज महोदय द्वारा अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के आदेश के क्रम श्री अभिषेक गुनावत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गभाना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी / व0उ0नि0 बिजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में गठित टीम उ0नि0 श्री धर्मवीर सिंह, का0 2268 अनूप कुमार, का0 2445 बेअन्त फोगाट, का0 2280 आलोक कुमार, का0 101 प्रवीन कुमार मय आबकारी द्वारा दिनाँक 23/03/2021 को व0उ0नि0 / आईसी बिजेन्द्र कुमार शर्मा , चालक मय सरकारी बुलेरो, मय आबकारी निरीक्षक श्री विचित्र कुमार, आबकारी निरीक्षक श्री चन्द्रप्रकाश यादव मय हमराहीगण धम्मदीप सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, विष्णु सिंह अवकारी सिपाही, रामराज राना आबकारी सिपाही, विनय पाल आबकारी सिपाही, सोमदत्त शर्मा आबकारी सिपाही मय संविदा वाहन बोलेरो के वास्ते तलाश वांछित अपराधी व जुर्म जरायम व अवैध शराब चैकिंग में तहसील तिराहा पर चैकिंग मे मामूर थे, मुखविर की सूचना पर दौराने चैकिंग एक रिकवरी क्रेन नं0 HR55-P-5466 को रोका गया जिसमें 02 व्यक्ति जिसमें चालक अभियुक्त शुभम यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम कंचनपुर पोस्ट पनिगो थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ व दूसरा अभियुक्त महेन्द्र कुशवाह पुत्र बृजलाल निवासी 15 खैरो
कला थाना महोब कण्ठ जनपद महोबा से पूँछतांछ कर रिकवरी क्रेन की तलाशी ली तो उसके केविन से 02 पेटी अंग्रेजी हरियाणा अवैध शराब व रिकवरी क्रेन में बने खांचो पर लगी लोहे की टीनो को हटवाकर चैक किया तो उसमें 40 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का अवैध बरामद हुयी पकडे गये अभियुक्तो से बरामद शराब के बारे में जानकारी की तो बताया कि साहब हम इस शराब को हरियाणा से सस्ते कीमत पर लाकर महगी कीमत पर बेचते है
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का नाम व पता इस प्रकार है
शुभम यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम कंचनपुर पोस्ट पनिगो थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ
महेन्द्र कुशवाह पुत्र बृजलाल निवासी 15 खैरो कला थाना महोब कण्ठ जनपद महोबा
बरामदगी का विवरणः-
1- 1632 पउआ एम्पीरियर ब्लू हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब अवैध
2- 96 बोतल एम्पीरियर ब्लू हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद की है