ग़रीबी से तंग आकर परिवार ने की आत्म हत्या,

आकाश रॉय की रिपोर्ट 11/12/2020
मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम में एक युवक ने अपने परिवार का गला घोटकर खुद भी फांसी लगाकर मौत की नीद में सौ गया इस घटना की सूचना किसी ने को दे दी यह सुन पुलिस भी सख्ते में आ गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेजा
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/12/2020को कस्बा परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कसस्यावान में रहीस 35 वर्षीय पुत्र शहीद ने पत्नी रिहाना उम्र 30 वर्ष, बेटा हैदर 10 वर्ष, अफान 8 वर्ष बेटी आयत 4 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर हैं और शवों को कब्जे में ले लिया है। गृह क्लेश में रहीस द्वारा बच्चों के पत्नी की गला घोटकर हत्या करने तथा खुद फांसी लगाकर मौत की नीद में सौ गया है
इस वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना को देखने और समझने में प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि यह मामला गृह क्लेश से जुड़ा हुआ है। एसओ आनंद प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की हर एगल की जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह गरीबी और अन्य किसी वजह से ऐसा तो नहीं हुआ है। इसके परिवारिक बैकग्राउंड पर भी नजर डाली जाएगी
जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उस समय की तस्वीर देख दंग रह गए इधर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक का शव सामने ही फंदे पर लटका हुआ था। साथ ही बच्चों और पत्नी का शव पास में ही बिस्तर पर पड़ा मिला। बेटी पत्नी के साथ एक बिस्तर पर थी। दूसरी तरफ चारपाई पर उसके दोनों बेटों का शव पड़ा था। इन सभी के गले पर फंदे जैसे निशान बने हुए थे इस दौरान पुलिस ने सवो को पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम गृह भेज दिया है