गुलर रोड पर विधुत पोल दे रहा है हादसे को न्योता,विधुत विभाग मोन

आकाश कुमार की रिपोर्ट 12/6 /20 21
अलीगढ़ महानगर,के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत सुपर स्टार स्कूल, गूलर रोड पर स्थित विधुत पोल हादसे को दे रहा है न्यौता
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को गुलर रोड निवासियों ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, के ० के ० आई ० टी ० आई के सामने सुपर स्टार स्कूल के पास स्थित विद्युत पोल गलने के कारण कभी भी गिर सकता हैं, परन्तु समय रहते नही बदला गया तो हो सकता है गंभीर हादसा, क्षेत्रीय लोगो ने यह बताया की इस खंडित विधुत पोल की कई बार विधुत कर्मियो से मौखिक रूप शिकायत की है परंतु विधुत कर्मी शिकायत को अनसुनी कर देते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि विधुत विभाग गंभीर हादसा होने का कर रहा है इंतजार, इधर उप केंद्र गुलर रोड, अवर अभियंता श्री राजन सिंह ने बताया कि पोल गिरने व टेडा होने की कोई लिखित शिकायत हमारे पास नही आई है, अगर किसी कर्मचारी को इसकी जानकारी है, तो तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान शिकायतकर्ताओं में राजू, सुनील, अजय, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,