ALIGARH
गूलर रोड पर तैनात कर्मचारी का खंड तृतीय ऐलमपुर पर स्थानांतरण करते हुए,किया कार्यमुक्त

अलीगढ़ विधुत उपकेंद्र गूलर रोड पर श्रमिक के पद पर तैनात कर्मचारी को अधिशासी अभियंता खंड तृतीय ऐलमपुर पर स्थानांतरण किया है,
उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त भी किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलर रोड उपखंड अधिकारी विधुत नगरीय वितरण खंड प्रथम कर्मवीर सिंह ने हिमांशु उपाध्याय, श्रीमिक के पद पर विधुत उपकेंद्र गूलर रोड पर तैनात कर्मचारी का आज दिनांक 19 अप्रैल 22 के अनुपालन में आपका स्थानांतरण खंडीय कार्यालय विधुत नगरीय वितरण खंड तृतीय ऐलम पर तत्काल प्रभाव से किया है,
इस दौरान उक्त कर्मचारी को कार्यमुक्त भी कर दिया गया है
सुनने में आया है कि उक्त कर्मचारी नशे का आदि होना बताया गया है,