गूलर रोड पर तैनात संविदा लाइन में सड़क हादसे में हुआ घायल

घायल विद्युत कर्मचारी मो, हबीब का फाइल फोटो
अलीगढ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र अंतर गत गोंडा रोड पर एक सविदा विद्युत लाइन मैन सड़क हादसे में हुआ घायल चिकित्सको ने उपचार कर घर भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद हबीब निवासी गोंडा रोड निकट ग्राम निवरी पूर्व समय से संविदा लाइन मैन के पद पर 33/11 के वी उप केंद्र गूलर रोड पर तैनात है रोज की भर्ती आज दिनांक 13/06/2020 को लगभग नौ बजे के उपरांत घर से ड्यूटी पर जारहा था कि चंद कदम दूरी पर पहुंचा ही था कि इसी बीच जज साहब वाली गली से अचानक कुत्ते के भागने से मोटर साइकिल टकरा गई परंतु टकराते ही उक्त कर्मचारी नियंत्रित खो बैठा तथा सड़क पर गिरकर घायल हो गया परंतु घायल युवक को राहगीरों ने उठाया परंतु घटना की सूचना मिलते ही परिजन आ धमके आननफानन में घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय ले गए उक्त घायल विद्युत कर्मी को उपचार कर घर भेज दिया है
समाचार लिखे जाने तक घायल कर्मी को घर पर देर रात्रि तक देखने वालो का तांता लगा हुआ था