गूलर रोड से अज्ञात चोरों ने ई o रिक्शा किया चोरी,पुलिस मैं रिपोर्ट दर्ज

गूलर रोड से अज्ञात चोरों ने ई o रिक्शा किया चोरी,पुलिस मैं रिपोर्ट दर्ज
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के गूलर रोड से अज्ञात चोरों द्वारा ई रिक्सा चोरी कर लेजाने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस में दर्ज करा दी है,
मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को कैलाश पुत्र हरप्रसाद निवासी गूलर रोड गली न o 7 का कहना है कि मै ई रिक्शा चलाकरअपनी एवं अपने परिवार की गुजर बसर कर रहा हूं, परंतु दिनांक 18/5/23 की रात्रि 1 बजे के उपरांत घर के बाहर ताला लगा ई o रिक्शा खड़ा किया था, तथा में सोने चला गया
मैंने सुबह उठकर बाहर आकर देखा तो मैं दंग रह गया,क्योंकि ई रिक्शा गायब था,इधर उधर भी देखा परंतु नही मिला,किंतु आस पास मै लगे सीसी टीवी कैमरे चैक कराने से पता चला कि रात्रि 3 बजे के उपरांत अज्ञात चोर ताला तोड़ कर चोरी कर ले गए है,
उक्त पीड़िता ने अपने लाल रंग के ई o रिक्शा संख्या यूपी 81 डी टी 5665 की अज्ञात चोरी कर ले जाने की इलाका पुलिस में लिखित शिकायत दी है,
इस घटना की मिली शिकायत के अनुसार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है