गोगा नवमी पर माधव पब्लिक स्कूल में मनाई गई जाहरवीर जयंती , छप्पन भोग भी लगाया किया गया

रिपोर्टर आकाश कुमार 31/08/21
गोगा नवमी पर माधव पब्लिक स्कूल में मनाई गई जाहरवीर जयंती , छप्पन भोग भी लगाया किया गया जनपद अलीगढ़, के थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्रागत मोहल्ला महेंद्र नगर हनुमान पुरी स्थित माधव पब्लिक स्कूल परिसर में स्थित जाहरवीर मंदिर पर गोगा नवमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इधर आधुनिक मिडिया प्रभारी भुवनेश वासने ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस अवसर पर बाबा जाहरवीर के भक्तों ने छप्पन भोग भी अर्पित किए एवं बाबा की महाआरती की । बाबा जाहरवीर के जन्मोत्सवपर चली भजन संध्या में भक्त नृत्य करते रहे । फूल बंगला के मध्य बाबा को गोला अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा
।इस अवसर पर बाबा विकास माधव व गुरुमाता विजेता गुप्ता , मनोरमा देवी माधव ने बाबा जाहरवीर जी की महाआरती की इस अवसर पर बाबा विकास माधव , मनोरमा देवी माधव , गुरुमाता विजेता गुप्ता , कन्हैया लाल तोमर बुढाने वाले बाबा , डॉ के पी यादव , संजीव वार्ष्णेय दिल्ली वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, डॉ विनोद भारद्वाज , शिव कुमार वार्ष्णेय मॉडर्न ब्रेड , विकास गुप्ता जिंक , नवरतन वार्ष्णेय , अनुज वार्ष्णेय , अमित कुमार वर्मा , रवि वार्ष्णेय , शशांक वार्ष्णेय , विकास वार्ष्णेय , राम सेवक यादव, प्रवीण वार्ष्णेय , महेश वार्ष्णेय ,राजू यादव , गुंजन वार्ष्णेय , दीपिका वार्ष्णेय , सपना वार्ष्णेय , संगीता यादव , बबली यादव ,राहुल एक्सीलेंस , रोहित एक्सिलैंस , विनय वार्ष्णेय , अमित माधव आदि ने सहयोग किया है,