गौवंश के सरंक्षण हेतु एसडीएम कोल ने की सीओ बरला के साथ सम्बंधित विभागों के साथ बैठक

एसडीएम कोल ने एडीओ पंचायत,लोधा,धनीपुर,जवां, अकराबाद व कई ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने की कार्यवाही।
कोल तहसील में एक सप्ताह के अंदर हो गौशालाओं की समस्या का निस्तारण अन्यथा संबंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही-एसडीएम कोल।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह गौवंश के सरंक्षण को लेकर गंभीर है और उनके नेतृत्व में अलीगढ़ में काफी गौशालाओं का निर्माण युद्धस्तर पर हुआ है और इसी के क्रम में आज इगलास तहसील में एसडीएम कोल श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने आज सीओ बरला श्री देवीराम गुलाम के साथ तहसील के सभागार में बीडीओ,पशु पालन विभाग, सचिव,ग्राम विकास अधिकारी, एसएचओ आदि के साथ बैठक की और उन्होंने तहसील की गौशालाओं में सभी व्यवस्था बेहतर करने के साथ साथ सभी गौशालाओं का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिए तथा चेताबनी दी कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।