ग्राम के ही युवक ने ए टी एम कार्ड चोरी कर निकाले 56 हजार रूपए पीड़िता ने लिखाई आरोपी के खिलाफ एफ आई आर

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 05/09/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा निवासी सुनिल कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी ने पिपरा थाना में एक आवेदन देकर एटीएम कार्ड के माध्यम से 56 हजार रूपये निकासी का आरोप गांव के ही छोटू मेहता पर लगाया है। दिए आवेदन मे पिंकी कुमारी ने लिखी है कि अपने मायके बभनी मे भारतीय स्टेट बैंक में मेरा खाता है। मेरे खाते मे 9 अगस्त को 57 हजार 6 सौ 83 रूपया था। उसी तारिख को मै एटीएम के माध्यम से 1 हजार रूपये निकासी की। तथा 10 अगस्त को मै अपने माएके से ससुराल थुमहा आ गया। मै बभनी से थुमहा गांव के ही छोटू मेहता के साथ आई। उस रात छोटू मेहता मेरे यहाँ ही सोया था तथा टेबूल पर बैग मे मेरा एटीएम कार्ड था। जब 24 अगस्त को एटीएम का खोजबीन करने लगा तो नही मिला फिर मेरा पति सुनिल कुमार बभनी बैंक जाकर बैंक मैनेजर से मिलकर एटीएम खोने की बात कहा। तब बैंक मैनेजर ने 1 अगस्त से 25 अगस्त तक का स्टेटमेन्ट निकाल कर दिया। एवं निकासी किए गए एटीएम का भी जानकारी दी गई साथ ही सी सी टीवी फोटेज चेकिंग करने को कहा गया चेकिंग के दौरान पता चला कि छोटू मेहता ही मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से 21 अगस्त को दो बार मे 20 हजार रूपये तथा 22 अगस्त को सिमराही एटीएम से दो बार मे 20 हजार रूपये निकासी किया है वही 23 अगस्त को 16 हजार रूपये निकासी किया। वहीं मेरे पति के द्वारा सिमराही जाकर सी सी टीवी फोटेज चेकिंग के दौरान फोटेज में छोटू मेहता साफ नजर आ रहे हैं। दिए आवेदन मे पिंकी कुमारी ने लिखी है कि मुझे आशंका है कि मेरे पति के साथ बराबर एटीएम से रूपया निकासी के दोरान छोटू भी साथ जाता था जो गुप्त कोड भी जान लिया था। तथा वही मेरा एटीएम चोरी कर सारा पैसा निकाल लिया है। जिसको लेकर पिपरा थाना में 26/08/20 को ही मेरे साथ हुई घटना के संबंध में आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और हम दर दर भटक रहे हैं। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला से फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश किया गया लेकिन नहीं हो पाई।