घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकड़े

डी के सागर की रिपोर्ट 10/10/2020
अलीगढ़ महानगर थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत ए डी ए में पिछले सप्ताह एक घर हुई लूट के तीन आरोपियों को पकड़ लिया है
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29 सितंबर की रात्री एडीए कॉलोनी निवासी जियाउल हक के घर में मास्क पहने तीन लुटेरे आधमके थे इस दौरान उसकी पत्नी हजुमन की गर्दन पर चाकू रख तथा दो वर्षीय बेटे को अपने कब्जे में लेकर डरा धमका कर रुपए व जेवर मांगा था परन्तु महिलाने घर में रखे 70 हजार रुपए दे दिए थे परन्तु बदमाश रुपए मिलते ही चले गए इस दौरान माक्स हटाए तीनों को पहचान लिया गया था जिन्हें इलाका पुलिस ने तत्काल पकड़ लिया है पकड़े गए आरोपी इमरान पुत्र अंसार निवासी बंजारे वाली गली,वसीम पुत्र मुन्ना निवासी रोरवर,इरफान पुत्र रशीद निवासी धोबी वाली गली सामिल है सभी को विभिन्न धाराओं में जिला कारागार भेज दिया गया है