ALIGARH
चंडोस थाने में पुलिस प्रशासन ने समाधान दिवस सुनी लोगो की शिकायते

चंडोस थाने में पुलिस प्रशासन ने समाधान दिवस सुनी लोगो की शिकायते
मा.बरौली विधायक ठा.जयवीर सिंह ने हुरसेना मे पौधारोपण किया
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर मै आज शासन के आदेश पर डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर शनिवार को ग्राम चंडोस थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम गभाना केबी सिंह ने सीओ गभाना श्रीमती सुमन कनौजिया के साथ जन शिकायतो को सुना,जिसमे अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मा.बरौली विधायक ठा.जयवीर सिंह ने हुरसेना मे पौधारोपण किया।इस दौरान एसडीएम गभाना, तहसीलदार, बीडीओ चंडोस सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।