ALIGARH
चंडौस गौमत मार्ग पर ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग करते 12 ओवरलोड ट्रक का चालान किया

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर, डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज मंगलवार को एसडीएम गभाना सुश्री भावना ने सीओ गभाना श्री विनीत कुमार सिकरवार व एआरटीओ व खनन अधिकारी के साथ जामुनका चंडौस गौमत मार्ग पर ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग करते 12 ओवरलोड ट्रक का चालान किया गया,
चैकिंग के दौरान लगभग 15 लाख रुपये का चालान परिवहन व खननविभाग द्वारा किया गया,