चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस आज रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किये जाने के दृष्टिगत 18.अप्रैल से 24.अप्रैल.2022 तक आयोजित चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रथम दिवस आज सोमवार को रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल, खैर रोड, अलीगढ़ में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गौरव दयाल, आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया गया है।
यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे। इसके उपरान्त माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा कक्षा-12 विज्ञान की छात्रा कु. काव्या गुप्ता द्वारा सरस्वती वन्दना की नाट्य प्रस्तुति की गयी।
इस दौरान अतिथियों का छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सम्मान किया गया है
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री के0डी0 सिंह गौर, संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि पूरे विश्व की केवल 2 प्रतिशत वाहन भारतवर्ष में है, जबकि दुर्घटनाओं में भारत का योगदान 11 प्रतिशत है।
सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष अर्थव्यवस्था की 3 से 5 प्रतिशत की हानि हो जाती है, जो कि लगभग 1.5 लाख करोड़ से अधिक की है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर न केवल स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि देश के विकास में भी बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभागों यथा परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्विभागीय समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की आवश्यकता, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने के सम्बन्ध में आडियो-विजुअल कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में वीडियो प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि 80 प्रतिशत दुर्घटनाऐं चालक की गलती के कारण होती हैं और सड़क सुरक्षा के नियमों और यातायात नियमों के सख्ती से पालन करने से हम सभी दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकते हैं। उनके द्वारा पॉवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में की गयी कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण किया गया
इधर अरूण श्रीवास्तव, इण्डियन एलायन्स ऑफ एनजीओस् ऑन रोड सेफ्टी द्वारा बताया गया कि दुपहिया वाहन चालकोें को ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड द्वारा निर्धारित आईएस: 4151 मानक के हेलमेट का ही प्रयोग करना चाहिये। मानकविहीन अथवा निम्न गुणवत्ता के हेलमेट कदापि न लगायें, क्योंकि दुर्घटना के समय ये जान बचाने में सहायक सिद्ध नहीं होते हैं। प्रत्येक वर्ष देश में लगभग 42000 लोगों की मृत्यु केवल मानक के अनुरूप हेलमेट न पहनने अथवा हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण होती है।
मुकेश चन्द्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम हम सभी की सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, दुपहिया वाहन पर 4 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिये भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसलिये हमें दुपहिया वाहन चलाते समय स्वयं तथा अन्य सभी को हेलमेट पहनना चाहिये, जिससे हमारे और हमारे परिवार के सदस्यों की दुर्घटना से सुरक्षा हो सके। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिये नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिये करें। सड़क पर कभी भी ओवरस्पीडिंग न करें, जो कि दुर्घटना का कारण बनता है। चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। सीट बेल्ट का प्रयोग करने से किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जीवित बचने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। देश में प्रतिवर्ष लगभग 17,000 लोगोें की मृत्यु केवल सीटबेल्ट का प्रयोग न करने के कारण ही होती है। चार पहिया वाहन में पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्तियों के लिए भी सीटबेल्ट लगाना जरूरी है।
अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अलीगढ़ द्वारा इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटाबेस,इर्द एप्प के बारे में बताया गया।
इस ऐप्प के माध्यम से जनपद में घटित सभी दुर्घटनाओं का लेखा-जोखा रखा जा रहा है, जो दुर्घटनाओं के विश्लेषण में सहायक सिद्ध होगा।
रंजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि हमें अपने वाहनों की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिये, जैसे टायर का दबाव, ब्रेक पैड, इंजन ऑयल और कूलेन्ट, टायर की दशा तथा समय पर फिटनेस करानी चाहिये, जिससे एक ओर वाहन मार्ग पर चलने के लिये वैध रहे तथा दूसरी ओर दुर्घटनाओं में भी कमी लायी जा सके। साथ ही समस्त व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाना चाहिये, जिससे रात्रि के समय पीछे से आने वाले वाहन को आपके वाहन की स्पष्ट दृश्यता बनी रहे और दुर्घटना की संभावना न हो।
श्री अमन अग्रवाल, गुड सेमेरिटन, अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि उन्होंने अब तक सड़क दुर्घटनाओं में घायल लगभग 400 व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुँचाया है। हम सभी को मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करते हुये उन्हें अस्पताल पहुँचाना चाहिये, जिससे उनकी जान बचायी जा सके। इस कार्य में अब किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। पुलिस द्वारा भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की जाती है और भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना भी लागू है, जिसके अन्तर्गत गुड सेमेरिटन को रू0 5000/- की पुरस्कार धनराशि की व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम के दौरान श्री अमन अग्रवाल (गुड सेमेरिटन), श्री अरूण श्रीवास्तव व श्री कुलदीप शर्मा (सड़क सुरक्षा एम्बेसडर) एवं श्री चैतन्य हरि वार्ष्णेय (छात्र एम.एस.सी. ज्ञान महाविद्यालय) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पैम्फ्लेट वितरित किये गये तथा स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल की दीप्ति भारद्वाज एवं ऋचा खन्ना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अन्त में सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी गयी एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया है
उक्त कार्यक्रम में कमलेश सिंह, यातायात निरीक्षक, अलीगढ़, मनोरमा ठाकुर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, अलीगढ़, महक सिंघल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।